मुजफ्फरपुर, जमुई, सहरसा और आरा के रिपोर्टरों को नोटिस देते हुए संस्थान ने यह कह दिया है कि दो दिनों के अंदर अपना मोजो किट पटना ऑफिस में जमा कर दें… इन सबसे एक माह तक रैप से खबर भेजने को कहा गया है… ईटीवी भारत के लिए मुजफ्फरपुर में आदित्य सिंह, जमुई में ब्रजेन्द्र झा, सहरसा में अमित अन्नू, बांका में आशीष कुमार और आरा में कृष्ण बल्लभ कार्यरत हैं.

Etv भारत से जहां लगातार लोग रिजाइन दे रहे हैं वहीं कुछ लोगों को संस्थान द्वारा हटाया भी जा रहा है. बिहार में 5 जिले के रिपोर्टरों को मोजो किट जमा करने के लिए संस्थान द्वारा कह दिया गया है. सभी को कह दिया गया है कि एक माह तक आपलोग etv के रैप से खबर भेजें जो यह etv का एक ऐप है. इससे साफ स्पष्ट हो जता है कि यहां से आप लोगों की छुट्टी कर दी गई है.

नाम न छापे जाने पर एक कर्मी ने बताया कि यहां लोग अब अपने करीबी या अपने जाति के लोगों को काफी तवज्जो दे रहे हैं. इससे संस्थान में खलबली मच गई है. जो रिपोर्टर / कन्टेंट एडिटर हैं उनके ऑफर लेटर में साफ लिखा हुआ है कि यदि रिपोर्टर रिजाइन देता है तो एक माह पहले संस्थान को नोटिस देना होगा. यदि कम्पनी हटाना चाहती है तो एक माह पहले रिपोर्टर को नोटिस देगी, नहीं तो एक माह का एक्स्ट्रा सैलरी देनी होगी लेकिन कम्पनी ऐसा नहीं कर रही है.

यह भी बताया जा रहा है कि यहां एडिटर निशांत शर्मा के बातों को कोई नही सुन रहा है. ऑपरेशनल मैनेजर संजय त्रिपाठी और बिहार डेस्क इंचार्ज सुजीत झा का ही संस्थान में बोलबाला चल रहा है. इन्हीं के इशारे पर ऐसा हो रहा है. वहीं Etv भारत ने अपने कुछ खास लोगों को होम डिस्ट्रिक दे रखा है. मतलब ये है कि ईटीवी भारत में जमकर मनमानी चल रही है और यहां प्रतिभा का नहीं बल्कि ‘तेरा आदमी मेरा आदमी’ को तवज्जो दिया जा रहा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post