बिहार सरकार ने पत्रकारों को बड़ा सम्मान दिया है. अब रिटायर पत्रकारों को पेंशन दिया जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना में 60 साल उम्र वाले वृद्धों को भी 400 रुपये पेंशन दिया जाएगा. यह उन्हीं वृद्धों को दिया जाएगा जो सरकारी कर्मचारी नहीं रहे हैं. इसके लिए नोटिस जारी की गई है.

अब 20 साल काम करके रिटायर होनेवाले ऐसे पत्रकारों को, जिन्हें पेंशन नहीं मिल रही है, उन्हें छह हजार रुपये की पेंशन हर माह दी जायेगी. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है. इस योजना का नाम बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना-2019 रखा गया है. इसमें कहा गया है कि ऐसे पत्रकार जिन्होंने 20 साल तक किन्हीं पत्र-पत्रिकाओं या चैनल में काम किया है, वो इस पेंशन के हकदार होंगे.

पत्रकारों के खाते में सीधे पेंशन जायेगी और उन्हें आजीवन ये पेंशन मिलती रहेगी. अगर उनका निधन होता है, तो पत्नी या आश्रित को तीन हजार की पेंशन मिलेगी. इसके अंतर्गत पत्रकार, छायाकार, संपादक, समाचार संपादक, उप संपादक, व्यंग चित्रकार आदि शामिल होंगे. मीडिया में दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक समाचार पत्र, पत्रिका, समाचार एजेंसी, इलेक्ट्रानिक मीडिया, न्यूज चैनल और पोर्टल शामिल हैं. 

Post a Comment

Previous Post Next Post