बिहार में अपराध चरम पर है. आये दिन अपराध की घटना मीडिया की सुर्खियां बन रही  है लेकिन जब मीडिया के कर्मी ही अपराध का शिकार हो जाएं तो क्या कहना. मामला राजधानी पटना के एसके पूरी स्थित एक डिजिटल मीडिया हाउस का है. जहां दर्जनों की संख्या में युवकों ने मीडिया संस्थान के कार्यालय में घुसकर पत्रकार की जमकर धुनाई कर दी. दरअसल मामले की शुरुआत लड़की के साथ छेड़खानी के आरोपों से हुआ. 

घटना शनिवार की है जब अचानक एक लड़की भागते हुए एसके पूरी स्थित एक मीडिया हाउस के पास पहुंची जहां पहले से बाहर में RJD बीट कवर करने वाले रिपोर्टर और एक वरीय मीडियाकर्मी खड़े थे. लड़की ने दोनों से हाफते हुए कहा - सर बचा लीजिये.. जिसके बाद दोनों पत्रकारों से रहा नही गया. दोनों ने सहानुभूति दिखाते हुए लड़की से पूछा - बेटा क्या हुआ... लड़की ने एक अधेड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा सर यह मुझे छेड़ रहा है. जिसके बाद संस्थान के बाहर मौके पर मौजूद दोनों पत्रकार ने अधेड़ उम्र के उस शख्स को काफी डांट पिलाई. इससे आहत अधेड़ उम्र का वह शख्स थोड़ी देर बाद अपने बेटे के साथ आया. दोनों के आने के बाद संस्थान के अंदर खूब बहस हुई.  

इस दौरान मीडिया संस्थान के संपादक अपने चैम्बर से बाहर निकले. तैश में संपादक ने अधेड़ को थप्पड़ मार दिया. बात यहीं सलटता हुआ प्रतीत हुआ लेकिन शाम में मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि RJD बीट कवर करने वाले रिपोर्टर की जमकर धुनाई हो गई. शाम में करीब 20 की संख्या में आये युवकों ने मीडिया संस्थान के अंदर घुसकर अधेड़ को थप्पड़ मारने वाले संपादक को भद्दी-भद्दी गाली देते हुए बाहर निकलने के लिए कहा. संपादक युवकों के सामने आने से कतराते रहे लेकिन बीच बचाव में आये RJD बीट कवर करने वाले रिपोर्टर. जिसके बाद युवकों ने बीच बचाव में आये उस रिपोर्टर को ही पकड़ जमकर धुनाई कर दी. 

खैर अन्यन्य कारणवश मामला थाना तक नहीं पहुंचा. जबकि पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुई. इससे पहले भी इस मीडिया संस्थान के बाहर से एक मीडिया कर्मी की मोटरसाइकिल गायब हुई थी. यह घटना भी सीसीटीवी में कैद हुई थी. मामला दर्ज भी हुआ था लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे थे. सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि सुशासन राज में जब राजधानी पटना में मीडियाकर्मी सुरक्षित नहीं है और इस तरह की घटना घटती है. घटना घटित होने के बाद मीडिया संस्थान थाने में यह सोचकर एफआईआर भी दर्ज नहीं करवाती है कि पुलिस करेगी क्या, जब गुंडे संस्थान में घुसकर तांडव मचा कर निकल गये. सुशासन सरकार में इन हालातों के साथ आम लोगों की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जाय.

Post a Comment

Previous Post Next Post