बिहार के सुपौल में पैक्स चुनाव के दौरान जमकर बवाल हुआ है. लोगों ने चुनाव के दौरान मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाकर करिहो गांव के पास जमकर हंगामा किया. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री रमेश ऋषि देव के काफिले पर भी लोगों ने पथराव कर दिया और उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. गनीमत ये रही कि इस हमले में मंत्री को चोट नहीं आई है लेकिन उनके काफिले में साथ चल रही एस्कार्ट गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.
मामले की जानकारी मिलने के बाग पहुंची सदर थाना की पुलिस ने लोगों को काबू में लाने के लिए हवाई फायरिंग की और खदेड़ने का प्रयास किया लेकिन पुलिस का ये दांव भी उल्टा पड़ गया. पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज लोगों ने इस दौरान पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया. पथराव की इस घटना में सदर डीएसपी विद्यासागर सहित कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं. इस हमले में एक स्थानीय पत्रकार भी घायल हो गया. घटना के बाद एसपी मनोज कुमार भी घटनास्थल पर कैम्प कर रहे हैं. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. पथराव और हमले की इस घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.