पटना :  भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा ने पटना के एएन कॉलेज में पत्रकारिता संकाय की स्थापना के लिए एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि हर साल वे एएन कॉलेज के पांच प्रतिभाशाली छात्रों एवं पांच छात्राओं को अपने स्वर्गीय पिता एसपी सिन्हा और माता स्व. अन्नपूर्णा देवी के नाम पर वजीफा देंगे.
सिन्हा शनिवार को एएन कॉलेज पूर्ववर्ती छात्र सम्मलेन में बतौर वशिष्ट अतिथि संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर एएन कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र रहे महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद संजय निरुपम, एएन कॉलेज के प्राचार्य एसपी शाही, एएन कॉलेज पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार समेत कॉलेज के सैकड़ों पूर्व छात्र व छात्राएं मौजूद थी.

सिन्हा ने 60 के अंतिम और 70 के दशक की शुरुआत में एएन कॉलेज से पढ़ाई की थी जबकि संजय निरुपम ने 80 से 84 तक यहां पढाई की थी.

सांसद सिन्हा ने एएन कॉलेज के पीछे निर्माणाधीन दीघा-आर ब्लॉक की सड़क की तरफ एएन कॉलेज को विस्तारित करने का भी सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर राज्य सरकार से बात करेंगे. उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य एवं सभी पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को यह भी आश्वासन दिया कि वे एएन कॉलेज में पत्रकारिता संकाय की स्थापना में अपनी तरफ से हर संभव मदद करेंगे और जरुरत पड़ने पर अन्य सक्षम लोगों से भी इसके लिए धनराशि इकठ्ठा करेंगे.


इस मौके पर उन्होंने अपने उन सभी शिक्षकों और कॉलेज के तत्कालीन स्टाफ को उनके नाम के साथ याद किया और कहा कि उनके व्यक्तित्व का गहरा प्रभाव मेरे जीवन  पर पड़ा है. उन्होंने कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य सहदेव सिंह को याद करते हुए कहा कि तब हम छात्रों का अपने शिक्षकों के साथ सम्बन्ध पारिवारिक हुआ करता था. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ हुई घटना का भी जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की विकृत मानसिकता वाले छात्रों का समाज में कोई स्थान नहीं है. हम इस तरह की घटनाओं की रोकथाम का मामला संसद में भी उठाएंगे. उन्होंने कहा कि महिलाएं देवी का रूप होती हैं और हमें उनके साथ हमेशा सम्मान के साथ पेश आना चाहिए.


पूर्व सांसद संजय निरुपम ने कहा कि जब मुझे अपने कॉलेज से पूर्ववर्ती छात्र सम्मलेन में शामिल होने को आमंत्रित किया गया तो मैं अपनी व्यस्तताओं के बीच भी इसमें शामिल होने का अवसर गंवाना नहीं चाहता था. उन्होंने कहा कि मैं इस कॉलेज द्वारा मंचित पहले नाटक में भी किरदार निभा चुका हूं. संजय निरुपम ने भी आरके सिन्हा की तरह ही पत्रकारिता के रास्ते राजनीति में प्रवेश किया था.

इस मौके पर पूर्ववर्ती छात्र व इफ्फको के निदेशक प्रेमचंद मुंशी भी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्राचार्य एसपी शाही ने किया.

Post a Comment

Previous Post Next Post