केंद्र सरकार ने देश भर के 150 से अधिक अखबारों की मान्यता स्थगित कर दी है. जिसमें बिहार से निबंधित कई अखबारों के नाम भी शामिल हैं. इस बाबत सूचना-प्रसारण मंत्रालय (MIB) के ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन (BOC) के तरफ से पत्र भी जारी किया गया है. इन अखबारों के मान्यता स्थगित करने के सम्बंध में कहा गया है कि इन अखबारों के पब्लिशर्स ने अपने-अपने अखबारों के प्रबंधन प्रकाशन के बाद जनवरी 2019 से जुलाई 2019 तक लगातार इसकी एक-एक कापी सूचना विभाग के आफिसों में जमा नहीं करा रहे थे. जबकि प्रिंट मीडिया एडवर्टाइजिंग पॉलिसी 2016 के क्लॉज 13 के अनुसार, BOC के पैनल में शामिल सभी अखबारों को प्रत्येक महीने की 15 तारीख तक बीओसी मुख्यालय अथवा प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो के रीजनल ऑफिसों में एक-एक कॉपी जमा करना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर यह निर्णय लिया गया है .
सूचना-प्रसारण मंत्रालय (MIB) के ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन (BOC) के तरफ से जारी पत्र देखिये
 |
पेज 1 |
 |
पेज 2 |
 |
पेज 3 |
Post a Comment