पत्रकारों को अपने काम के दौरान तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इनमें अधिकारियों द्वारा फोन न उठाना अथवा अभद्र व्यवहार जैसी घटनाएं भी शामिल हैं. बिहार के दानापुर में एक पत्रकार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब सवाल पूछने से नाराज होकर एएसपी ने उसका मोबाइल तोड़ दिया. आईपीएस अधिकारी के इस कृत्य से पत्रकारों में काफी आक्रोश है.

बताया जाता है कि किसी घटना को लेकर पत्रकार रविवार को एएसपी दानापुर अशोक मिश्रा से सवाल कर रहे थे. एक मीडियाकर्मी का आरोप है कि किसी सवाल पर अशोक मिश्रा भड़क गए और मोबाइल पर झपट्टा मार दिया. इस घटना में पत्रकार का मोबाइल भी टूट गया.

वहीं, इस बारे में अशोक मिश्रा का कहना है कि एक घटना के बारे में कुछ मीडियाकर्मियों को बयान दिया था. हालांकि वह घटना के बारे में कुछ भी साफ बताने को तैयार नहीं थे, लेकिन एक सज्जन जबरदस्ती कर रहे थे. इसी के कारण पूरा मामला हुआ है.

Post a Comment

Previous Post Next Post