सूचना-प्रसारण मंत्रालय और डीडी न्यूज में वैकेंसी है. सूचना प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न विभागों के लिए दिल्ली में 35 पदों पर तैनाती होनी है. यह नौकरी एक साल तक के लिए कांट्रैक्ट की है जिसे बाद में परफारमेंस के आधार पर तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है.

32 साल उम्र वाले वही युवा आवेदन करें जो मीडिया या इससे संबंधित कोई कोर्स किए हों. 14 सितंबर लास्ट डेट है. आवेदन डाक से और मेल से भेज सकते हैं. पता ये रहा-

Under Secretary (Admn.)
M/o Information and Broadcasting, Room No. 544, 
A-wing, ShastriBhawan, New Delhi

मेल : soadmn4-moib@nic.in

पूरा विज्ञापन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : MIB Job

उधर, डीडी न्यूज में एंकर से लेकर मेकअप आर्टिस्ट व हेयर ड्रेसर के लिए वैकेंसी निकाली गई है. एंकर के लिए वही अप्लाई करें जो मूक बधिरों के लिए बुलेटिन पढ़ सकें.

आवेदन इस पते पर भेजें-

डिप्टी डायरेक्टर (एचआर)
डीडी न्यूज, कमरा नंबर-413, चौथी मंजिल
दूरदर्शन भवन, टॉवर-बी, कॉपरनिकस मार्ग, नई दिल्ली-11001

एंकर के लिए स्नातक डिग्री अनिवार्य है. सांकेतिक भाषा में डिप्लोमा अथवा दो साल का कार्य अनुभव होना चाहिए. आवेदन की आखिरी तारीख 30 अगस्त है.

इस बारे में जारी विज्ञापन को यहां क्लिक कर देख सकते हैं : DD news JOB

Post a Comment

Previous Post Next Post