देश की न्यूज एजेंसियों में शुमार ‘हिन्दुस्थान समाचार’ सोशल मीडिया पर अपनी पैठ बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटी हुई है. ऐसे में अब संस्थान ने अपने एम्पलॉइज को भी एक नोटिस के जरिए संस्थान के सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करने, लाइक करने और कमेंट करने को कहा है.
पिछले तीन महीने से संस्थान के कहने के बावजूद अधिकांश एम्पलॉइज इसे फॉलो नहीं कर रहे हैं. ऐसे में नाराज प्रबंधन ने अब एम्पलॉइज को चेतावनी दी है. संस्थान की ओर से महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अशोक कुमार की ओर से एम्पलॉइज को जारी किए गए नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि सभी पूर्णकालिक और अंशकालीन सहयोगी तीन दिन के अंदर यानी 21 अगस्त से पहले अपने फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम की डिटेल और पासवर्ड प्रबंधन को भेजें.
ये भी कहा गया है कि जब तक एम्पलॉइज अपने सोशल मीडिया अकाउंट का स्क्रीनशॉट भेज नहीं देते हैं, जुलाई और उसके आगे का वेतन या मानदेय नहीं दिया जा सकेगा. आप ये पूरा नोटिस नीचे पढ़ सकते हैं.


Post a Comment