तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे जगन्नाथ मिश्रा के निधन की खबर ब्रेक करने की आपाधापी में बिहार के रीजनल न्यूज़ चैनल जी बिहार झारखंड ने बवंडर मिस्टेक कर दिया. चैनल ने जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर अपने न्यूज़ टिकर में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन की खबर चला दी.  हालांकि इस बवंडर मिस्टेक को कुछ देर बाद सही कर दिया गया लेकिन इतने ही देर में टीवी चैनल्स को करीब से देखने वालों ने जी बिहार झारखंड के इस गलती को अपने कैमरे में कैद कर लिया. 


बता दें कि लंबी बीमारी से जूझ रहे जगन्नाथ मिश्रा का निधन 19 अगस्त को हो गया. जगन्नाथ मिश्रा  जमीन से जुड़े नेता थे. बिहार की जनता में मजबूत पकड़ और सियासी दाव-पेंच में महारत हासिल मिश्रा तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री बने. पहली बार वर्ष 1975 में , दूसरी बार 1980 में और आखिरी बार वह 1989 से 1990 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. वह 90 के दशक में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भी रहे. राजनीति में आने से पहले जगन्नाथ मिश्रा लेक्चरर थे. उन्होंने बिहार यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी। अर्थशास्त्र का प्रोफेसर रहते हुए उन्होंने 40 के करीब रिसर्च पेपर तैयार किए थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post