राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से पत्रकार को निशाना बनाया है. न्यूज 18 के पत्रकार विजय कुमार झा पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. घटना उस समय की है जब विजय कुमार अपने न्यूज 18 के ऑफीस जा रहे थे. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत पीएनटी कॉलोनी की है जहां 5-6 की संख्या में बाइक सवार आसामाजिक तत्वों ने विजय झा पर हमला किया. गाड़ी का नंबर BR01DP 1448 है. बाइक सवार आपराधियों ने सड़क पर चलते हुए पास मिलने के बाद भी लगातार हॉर्न बजा रहे तह इसके कुछ ही देर बाद उनलोगों ने विजय की बाइक को सड़क पर गिरा दिया और फिर विजय के साथ जमकर मारपीट की. घटना में विजय को काफी चोटें आई हैं जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विजय ने बताया है कि मारपीट के दौरान आसामाजिक तत्वों ने उनका मोबाइल भी तोड़ दिया, वहीं लैपटॉप बैग को भी क्षति पहुंचाई है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब हो कि बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत पीएनटी कॉलोनी में इससे पहले भी इस तरह पत्रकारों से मारपीट और मोबाइल छीनने की घटनाएं सामने आती रही है. बीते हफ्ते ही असामाजिक तत्वों ने यहां स्थित एक मीडिया संस्थान के कर्मचारी से मोबाइल छीनकर मारपीट की थी.